रायबरेली में झाड़फूक के बहाने तांत्रिक पर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। ख़ास बात यह कि महिला ने तांत्रिक पर उसकी सास और नन्द से मिले होने का भी आरोप लगाया है। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के एक गांव का है। यहां की रहने वाली एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसकी सास और नन्द उसे बीमाऱ बताकर अक्सर मारपीट करती हैं। महिला का आरोप है कि एक सप्ताह पहले उसकी सास जबरन उसे लेकर एक तांत्रिक के यहां झाडफूक कराने ले गयी थी। वहां महिला को तांत्रिक के कमरे में अंदर करने के बाद सास वहां से नदारद हो गई। आरोप है कि तांत्रिक ने तंत्र साधना के बहाने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू की और विरोध करने पर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पहले इस मामले में आपसी लड़ाई के चलते पेशबंदी की बात कहते हुए मामूली धाराओं में सास और नन्द के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया था। बाद में मामला सोशल मीडिया पर हाइलाइट हुआ तो पुलिस ने आनन फानन पहले से दर्ज मुक़दमे में तरमीम करते हुए तांत्रिक सुरेश के खिलाफ भी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आज तांत्रिक को गदागंज के झोपनाला के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।