रायबरेली । भारतीय सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के तत्वाधान में बस स्टॉप कार्यालय रायबरेली में महिला दिवस को नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट शैलजा सिंह रही आज महिला दिवस के अवसर पर सुनीता गुप्ता को मिशन का जिलाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया मिशन के प्रभारी कमलेश गुप्ता ने सुनीता गुप्ता को पद की बधाई दी इस अवसर पर संगीता चौरसिया, रूबी अग्रवाल, किरण द्विवेदी, सोमनाथ, मोनू, परवीन, हसीना, जुबेर, दुर्गा कांत,अनूप श्रीवास्तव, अरविंद सिंह राठौर, वीपी शरण, संजय अग्रवाल, मोहम्मद एहसान, सबीना, पुष्पा यादव, सुमन यादव अधिकारीगण मौजूद रहे।
