रोटरी और इनरव्हील क्लब का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न
रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब, रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में होली के अवसर पर फागुन बहार कार्यक्रम, शहर के दीप पैलेस हॉल में धूमधाम से संपन्न हुआ। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव और इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व अध्यक्ष एस. एल. चंदवानी, अतुल भार्गव, पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ज्ञानलता गुप्ता, संध्या भार्गव द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील सदस्यों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। होली गीत “होलिया में उड़े रे गुलाल”, “होली आई रे” आदि गीतों पर जमकर फूलों की होली भी खेली गई। कार्यक्रम मे रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब के सभी सदस्यों की टाइटल आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा जिसकी सभी ने खूब सराहना किया। कार्यक्रम अधिकारी सचिन मेहरोत्रा और स्मृति सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन पूर्व अध्यक्ष विकास दीक्षित तथा डॉ. वैशाली चंद्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम मे रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष उमेश सिकरिया, राकेश चंदनानी, पी. एस. सलूजा, विजय सिंह, ऋषि अग्रवाल, राजेश शर्मा, संजय जिवनानी, वी. एन. गुप्ता, सचिव संजय श्रीवास्तव, कपिल कपूर, राकेश कक्कड़, डॉ. संजीव जायसवाल, राकेश पांडेय, गणेश गुप्ता, सुरेश चौधरी, विवेक सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, गोविंद खन्ना, गौरव सिंह, सुनील राजपाल, डॉ. राकेश राजपूत, नवीन मेहरोत्रा, डॉ. संजय रस्तोगी तथा इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, अर्चना सिकरिया, प्रेरणा श्रीवास्तव, डॉ. सुमेधा रस्तोगी, सचिव अनामिका गुप्ता, बबिता दीक्षित, निधि मेहरोत्रा, अनामिका सिंह, रेखा जिवनानी, प्रीति गुप्ता, सुरुचि सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, अलका पांडेय, वरुषा कृष्णा, प्रारूप यश और अनुकृति यश का सहयोग सराहनीय रहा।
