हिमांशु अग्रहरी जिला संवाददाता
दिनांकः02.06.2023
*1-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 02.06.2023 को उ0नि0 प्रभुनाथ शर्मा मय पुलिस बल द्वारा एक नफर वारंटी नागेन्द्र सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी चंद्रगढ थाना ड्रमण्डंगज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 09.08.2022 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादी) की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-140/2022 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपह्रता की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरी0 को0कटरा को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 02.06.2023 को उ0नि0 अखिलेश मिश्रा मय टीम द्वारा थाना को0कटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-140/2022 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पॉक्सो से सम्बंधित अभियुक्त मुन्तजीर उर्फ सोनीरूल इस्लाम पुत्र हाफिजुल शेख निवासी शिवनगर थाना रानीताला जनपद मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः29.03.2023 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत अकोढी निवासी जय प्रकाश सरोज पुत्र रामनाथ पासी द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-35/2023 धारा 147,323,504,452,342,307,34,427 भादवि व 3(2)va ,3(1)(द)(ध) SC/ST Act. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 02.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल अतुल कुमार राय मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से अभियुक्त धनन्जय उर्फ बंटी पुत्र सुधाकर निवासी अकोढी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल बरामद—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा वाहनो की चोरी एवं उनकी बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः01.06.2023 को उ0नि0 सदानन्द यादव व उ0नि0 मोती सिंह मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से शातिर वाहन चोर राम सकल पुत्र सुरश्याम निवासी सोनपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस अंकित वाहन संख्याःUP67V9524, चेचिस नम्बरःMBLHAR071JHB15651 , इंजन नम्बरःHA10AGJHB20423 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-90/2023 धारा 411,414 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-06
थाना को0देहात-02
थाना चील्ह-03
थाना कछवां-03
थाना अदलहाट-02
थाना जमालपुर-03
थाना मड़िहान-03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp