पर्यावरण संतुलन Surf रोटरी क्लब की पहल अनुसरणीय – संजय सिंह
रायबरेली नगर के दूरभाष नगर स्थित डॉ. जीवन कृष्ण सारंगी सरस्वती विद्यालय परिसर मे रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह संजय सिंह ने रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए सभी संस्थाओं से इसका अनुसरण करने का आह्वान भी किया। रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत कहा पर्यावरण संतुलन बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, उन्होंने प्रथ्वी को रहने लायक बनाए रखने को सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि पृथ्वी पर औषधीय, छायादार और ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का होना नितांत आवश्यक है, जिसके लिए रोटरी क्लब कृत संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राकेश कक्कड़ ने बताया कि रोटरी क्लब, रायबरेली ने इस वर्ष जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे हजारों की संख्या में छायादार वृक्षों के पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जो सराहनीय है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव ने रोटरी क्लब और रोटरी सेवा सदन द्वारा समाज को प्रदान की जा रही सामाजिक सेवाओं के विषय में सभी को अवगत कराया। वन विभाग के सहयोग से सभी पौधों को ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराए गए। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय जीवनानी एवं राकेश चंद्नानी ने नीम, पाकर, आंवला, वॉटर पाम आदि के 21 छायादार वृक्षों के पौधें लगाए। इस मौके पर विवेक सिंह, सुरेश चौधरी, विद्यालय के प्रबंधक जामवंत राय, प्रधानाचार्य अंजनी कुमार मिश्रा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह को रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव एवं पूर्व अध्यक्ष संजय जीवनानी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी ललित चांडक ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
