हिमांशु अग्रहरी जिला संवाददाता
मिर्जापुर नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका मिर्जापुर में लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने मतदान किया सभी केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से ही 12:00 बजे तक भारी भीड़ थी लोगों के मन में चुनाव के प्रति अलग ही आकर्षण था लेकिन कम मतदान होने से हर प्रत्याशी के मन में संशय की स्थिति बन गई है
